श्री गणेश शब्द का क्या अर्थ है? गजानन, गणेश, गणनायक तथा विनायक क्या एक ही है ? जानिए गणेश जी से संबंधित संपूर्ण प्रश्नों का शास्त्रोक्त प्रमण्युक्त उत्तर |
दुर्गा पब्लिकेशंस में स्वागत हैं जानिए गणेश जी से संबंधित सभी प्रश्नों का शास्त्रोक्त प्रमाणयुक्त उत्तर हमारी इस पुस्तक मैं है जिसका नाम है गणेश ब्रह्म जिज्ञासा 👉श्रीगणेश शब्द का अर्थ क्या है? गजानन, गणेश, गणनायक तथा विनायक क्या एक ही हैं? 1. गणेश शब्द का शाब्दिक अर्थ अधोलिखित है। गण शब्द समूह का वाचक है। गणानां पतिः गणपति । गण शब्दः समूहस्य वाचकः परिकीर्तितः । समूहो का पालन करने वाले परमात्मा को गणपति कहते हैं। 2. देवादिकों के पति को भी गणपति कहते हैं। ⭐ पुस्तक परिचय प्रस्तुत पुस्तक विशुद्ध आध्यात्मिक है। वर्तमान में सगुण साकार भगवान् के विग्रह में शास्त्र विरुद्ध विग्रह प्राप्त हो रहे हैं तथा उनके वस्त्र एवं उनसे संबंधी विभिन्न लीला के प्रश्नों का उत्तर शास्त्रों से लिया गया है। ज्ञान-काण्ड एवं उपासना-काण्ड केवल गणेश जी के संबंधी प्रश्नों का शास्त्रोक्त प्रमाणयुक्त उत्तर का अद्भुत सङ्गम है। इससे जिज्ञासुओं के प्रश्नों का एवं आराधकों के आराधना का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके लेखक डॉ. शिवशंकर तिवारी है और मूल्य मात्र ₹ 450 /- हैं। इसमें 294 पेज है।...